Friday 22 May 2020

Brahmins/Pandits History & Present.......

ब्राह्मण अधिकांश शिक्षा देने का काम करते थे वर्तमान मे ब्राह्मण फौज में, सरकारी नौकरियों में, खेती-बाड़ी मे ही ज्यादातर कार्य करते मिलेंगे


सभी ऋषि गुरु ही थे जैसे वशिष्ट ऋषि भगवान राम के, भारद्वाज ऋषि भगवान कृष्ण के, भगवान परशुराम कर्ण और भीष्म पितामह के, गुरु द्रोण कौरव पान्डुवो के आदि 


सुदामा के साथ भगवान कृष्ण ने भी दान मांगा था ये उस समय की शिक्षा पद्धति का हिस्सा था ताकि किसी योद्धा को घमंड ना हो.....



जो कोई भी साधु बाबा के भेष मे हो या भगवा/सफेद कपडे पहने हो या पुजा-पाठ, हवन-फेरे-मरण कर्म कान्डी आदि करवाने वाला ज्योतिष/याचक/पंडा/ पुजारी आदि जरुरी नही है कि वह जाति से ब्राह्मण ही हो.... आजकल कोई भी किसी भी जाति या धर्म का आदमी ये कार्य कर रहा है कर सकता है......

No comments:

Post a Comment

ब्राह्मण

ब्राह्मण में ऐसा क्या है कि सारी दुनिया ब्राह्मण के पीछे पड़ी है। इसका उत्तर इस प्रकार है। रामचरितमानस में गोस्वामी तुलसीदासजी न...